भारतीय जनता पार्टी की बैठक के दौरान पार्टी वर्करों में जोश भरने व पार्टी की नीतियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्णय लिए गए। इस मौके जिला महासचिव शंकर बांसल, पूर्व महासचिव रजिन्द्र बांसल, पूर्व प्रधान संजीव गर्ग ने कहा कि जिस ढंग से कांग्रेस राज्य में लोगों का शोषण कर रही है व धक्केशाही कर रही है। उससे बचाने के लिए सभी पार्टी वर्करों को घरों से निकल कर सड़कों पर आंदोलन करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए राज्य प्रधान श्वेत मलिक द्वारा महीने में दो रविवार राज्य स्तरीय व हर रविवार बैठक करने का फैसला लिया है। (टिंका)
दलबीर गोल्डी को सम्मानित करते शिव सेना हिंदुस्तान के सदस्य।