अजमेर| बहु प्रतीक्षित भास्कर मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ शुक्रवार को आजाद पार्क में होगा। भास्कर ट्रेड फेयर का लोगों में बेसब्री से इंतजार रहता है।
मेले में एक ही छत के नीचे ऑटोमोबाइल, ब्रांडेड गारमेंट स्टाल्स, लेडीज एंड मेंस वेयर ड्रेसेस, घरेलू उपयोगी वस्तुएं, इलेक्ट्रिक तंदूर, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन वेयर, खादी के कपड़े, गिफ्ट प्रोडक्ट, बीकानेरी नमकीन, अचार, मुरब्बा , सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, बनारसी साड़ियां, मुंबई के आर्टीफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ फास्ट फूड जोन एवं मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। ट्रेड फेयर में एजुकेशन बुक्स की स्टाल, देश के विभिन्न प्रांतों की स्टाल्स, हैंडीक्राफ्ट के आइटम्स, वुडन फर्नीचर, पुस्तकें, टेराकोटा का सामान, गलीचे, पानीपत के हैंडलूम, महाराजा सोफा, रॉट आयरन फर्नीचर, जयपुरी सौंफ सुपारी, बाड़मेरी प्रिंट, होम डेकोरेशन के सामान, एलईडी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट विशेष आकर्षण रहेंगे। आयोजन की अधिक जानकारी के लिए 9212256600, 9828053244, 7665546567 पर संपर्क किया जा सकता है।