- Latest News
- UP Board Result 2018 10th
- Unnao Case
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
पत्नी को ट्रेन के आगे छलांग लगाते देखा, फिर पति घर गया और फांसी लगाकर दे दी जान
पत्नी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, हालत सामान्य होने पर पुलिस दर्ज करेगी बयान, शव परिजन को सौंपा
Bhaskar News | Last Modified - Apr 17, 2018, 07:44 AM IST
- सांकेतिक तस्वीर।
अजमेर. शादी के छह साल बाद भी संतान नहीं होने से विवाहिता ने डिप्रेशन की हालत में रविवार रात ट्रेन के आगे छलांग लगा ली, घटना का दर्दनाक पहलू यह है कि पत्नी को मृत समझ कर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि ट्रेन की चपेट में आने से पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हालत में जेएलएन अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रही है। ह्रदय विदारक घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि नि:संतान दंपत्ति नाते-रिश्तेदारों की तानाकशी से बेहद दुखी था। अस्पताल में भर्ती विवाहिता की हालत सामान्य होने पर पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। फिलहाल उसके पति के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
बचाने के लिए पीछे-पीछे गया था पति, ट्रेन के आगे कूदते देखा तो होश खो बैठा
अलवर गेट थाना इलाके में रहने वाले हिम्मत सिंह और उसकी पत्नी के बीच रविवार रात कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था। गुस्से में पत्नी रेनू घर से यह कहते हुए बाहर निकली थी कि वह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देगी। हिम्मत सिंह पत्नी रेनू को समझाने के लिए उसके पीछे-पीछे रेलवे स्टेशन तक गया था, लेकिन अचानक रेनू ने जयपुर-भोपाल ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। रेनू को गिरने देख हिम्मत सिंंह होश खो बैठा और वह उल्टे पैर घर लौट आया और कमरे में बंद होकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जबकि उधर ट्रेन ड्राइवर की समझदारी से रेनू की जान बच गई। छलांग लगाने से वह गंभीर रूप से घायल जरूर हुई लेकिन मौत के मुंह से बच गई। जीआरपी थाना पुलिस ने उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
औलाद नहीं होने का दुख
मृतक हिम्मत सिंह की पत्नी रेनू के भाई गुर्जर धरती, नगरा निवासी हेमन्त के अनुसार उसकी बहन रेनू की शादी छह साल पहले हिम्मत सिंह से हुई थी, उसके बाद से ही रेनू व हिम्मत सिंह संतान सुख से वंचित थे। दोनों ने कई चिकित्सकों से काफी इलाज भी कराया था, लेकिन संतान नहीं होने के कारण वे डिप्रेशन में थे। अलवर गेट थाना पुलिस ने बताया कि मृतक हिम्मत सिंह का शव का सोमवार सुबह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। दूसरी ओर जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हुई रेनू पत्नी हिम्मत सिंह का उपचार जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में जारी है, वह फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है। इस कारण उससे पूछताछ नहीं की जा सकी।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Ajmer News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From Ajmer
Recommended
Live Hindi News
सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही 15 मिनट देर से शुरू हुई, महाभियोग मामले पर जजों के मीटिंग करने की थीं अटकलें 2 mins पहले विपक्ष संसद को रोकता था, लेकिन अब सरकार ने संसद को रोक रखा है: राहुल गांधी 7 mins जेसिका लाल की बहन ने हत्यारे मनु शर्मा को किया माफ, कहा- अब और अधिक गुस्से में नहीं जीना चाहती 18 mins चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने की कोशिश पहले ही चरण में खारिज, सभापति ने नोटिस नामंजूर किया 28 mins महाभियोग: सीजेआई SC की कार्यवाही में शामिल होंगे? सिब्बल ने कहा- उनकी कोर्ट में नहीं जाऊंगा 59 mins टीसीएस के शेयर में 4% की तेजी, 6.60 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी 4 mins यहां 20% पुरुष हैं Gay, सेक्स चेंज सर्जरी है बिल्कुल फ्री, ब्राजील से जुड़े FACTS 11 mins मध्य प्रदेश: विदिशा में 2 कारों में टक्कर के बाद आग लगी, एक के गेट लॉक होने से 4 जिंदा जले 14 mins ड्राइवर मुस्लिम था तो पैसेंजर ने कैब कैंसल कर दी, कंपनी का जवाब- देश की तरह ओला भी सेक्युलर है 30 mins वेंकैया नायडू ने खारिज किया CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव,सिब्बल ने कहा- उनकी कोर्ट में नहीं जाऊंगा 42 mins चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर नहीं चलेगा महाभियोग, उपराष्ट्रपति ने खारिज की मांग; कांग्रेस बोली-कानूनी सलाह लेंगे 5 mins IIT के 50 पूर्व छात्रों ने राजनीतिक दल बनाया, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतारेंगे कैंडिडेट 27 mins कभी 350 रु. कमाता था ये भारतीय, अब इंग्लैंड में है करोड़ों की कंपनी का मालिक 29 mins IPL 2018 RR vs MI match highlights: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया, गौतम-आर्चर रहे हीरो 49 mins Bhaskar Investigation: नाबालिगों से रेप के मामलाें में पीड़ित काे ही पुलिस बार-बार थाने बुलाती है, भद्दे सवाल पूछती है 14 mins देश में अब हाइड्रोजन गैस से दौड़ सकेंगी गाड़ियां, खाना बनाने में भी होगी इस्तेमाल, भारतीय वैज्ञानिकों की रिसर्च 26 mins Success चाहिए तो अपने ऑफिस की टेबल पर ना करें ये गलतियां 50 mins आपकी प्लास्टिक बोतल कितनी सेफ है, नीचे लिखे कोड से ऐसे करें पता 48 mins 9.7 इंच स्क्रीन वाला सैमसंग का ये टैबलेट मिल रहा इतना सस्ता, देख लो कीमत 4 mins बनना है IAS अफसर तो अभी से पढ़ना शुरू कर दें इन 20 किताबों को, आएंगी बहुत काम 10 mins इन्वर्टर से भी चलता है 32 लीटर का ये पावरफुल कूलर, कूलिंग के लिए हैं 3 कंट्रोल 19 mins एली अवराम ने डिलीट कर दी सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो 23 mins शिल्पा शिंदे ने पोस्ट किया पोर्न वीडियो : ऐसे देखने और शेयर करने पर जा सकते हैं जेल 24 mins एली अवराम को नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहा है ये क्रिकेटर 34 mins फिल्म की सक्सेस से एक्साइटेड सुपरस्टार ने पत्नी को किया Kiss, फोटो हुई वायरल 34 mins इस विलेन के गम में आजतक नहीं की इस एक्ट्रेस ने शादी, अब कर रही ये काम 47 mins Aadhar XXXX - ऐसा ई मेल जरूर चेक करें, बड़ी मुसीबत से बच जाएंगे 12 mins रुपए में 2 साल की सबसे लंबी गिरावट, लगातार छठे दिन कमजोर होकर 66.20 के स्तर 12 mins सारी ट्रेन फुल हैं तो यहां करें चेक, रेलवे ने शुरू कीं 122 नई ट्रेन 13 mins इनकम टैक्स पर नहीं होगी टेंशन, याद रखें ये 8 प्वाइंट 19 mins