अजमेर | भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव व पंचायत राज चुनाव के चलते संगठन का ढांचा मजबूत करने में जुट गई। जिसकाे लेकर घूघरा स्थित बीजेपी अजमेर देहात के कार्यालय पर शुक्रवार काे बीजेपी देहात की विशेष बैठक संपन्न हुई। सदस्यता अभियान की समीक्षा, 14 से 20 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में मनाने व आगामी संगठन चुनाव की चर्चा हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए विधानसभा अनुसार प्रभारी नियुक्ति किए हैं। किशनगढ़ विधानसभा में सीमा अखावत व लक्ष्मीनारायण सोनगरा, नसीराबाद में नितिन शर्मा व गगन मेहरा, मसूदा में ओमप्रकाश जेदिया व हितेश मेवाड़ा, केकड़ी में किशन सोनी व प्रेम शर्मा, पुष्कर में जयनारायण दग्दी व मुकेश मोदानी एवं ब्यावर विधानसभा में डॉ. एन. बल्लदुवा को प्रभारी नियुक्ति किया है। देहात महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच को सेवा सप्ताह का अजमेर देहात जिला का प्रभारी व शक्ति सिंह रावत को सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है।
बैठक लेते देहात अध्यक्ष सारस्वत।