अजमेर। गेगल स्थित, प्रेसीडेंसी विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गेगल पहाड़ी पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के साथ मिलकर पौधों के बीज लगाए। जिससे वातावरण प्रदूषण मुक्त अाैर पर्यावरण सुरक्षित हाेगा। इस अवसर पर अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का भी स्वागत किया। विद्यालय में तनिष्क समूह के मैनेजर पीयूष शर्मा ने शिक्षक दिवस मनाते हुए सभी को प्रशस्ति चिन्ह भेंट किए। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मध्य हुए क्रिकेट मैच में विद्यार्थियों ने जीत हासिल की। विद्यार्थियों ने लघु नाटिका तथा समूह गान की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी एव हाऊजी खेल का भी आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों का साफे पहनाकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्या अंजला शर्मा ने शिक्षकों को बधाई।