थानागाजी | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी बैठक ज्योति एकेडमी थानागाजी में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र नायक, प्रांत अध्यक्ष डॉ.राजेश यादव, प्रांत मंत्री अजीत मीना एवं प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने दीप प्रज्वलन से की। दो दिवसीय बैठक में प्रांत पदाधिकारियों ने संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेन्द्र नायक ने कार्यकर्ताओं को आगामी योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रम वृत, नगर व जिला अभ्यास वर्गों की समीक्षा, छात्रसंघ चुनावों पर चर्चा, प्रवास योजना, छात्रा कार्य, सदस्यता व विविध आयाम कार्यों की रिपोर्ट भी ली गई। बैठक में आगामी योजना पर चर्चा की गई और कुछ प्रमुख आगामी विषयों की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रांत का आगामी अभ्यास वर्ग 17 से 20 जून तक नीम का थाना, सीकर में आयोजित होगा। साथ ही प्रांत छात्रा सम्मेलन, प्रांत प्राध्यापक वर्ग की भी योजना बनी।
आगामी 1 से 7 फरवरी तक पूरे जयपुर प्रांत में छात्रावास सर्वे किया जाएगा और मई माह में सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में एबीवीपी ने जयपुर प्रांत में कार्य विस्तार की योजना से अपनी कार्य रचना में भी बदलाव किया है। इसके निमित नए जिलों व नए विभागों की भी घोषणा की है। प्रांत कार्यकारिणी बैठक में जिला संयोजक से ऊपर के दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।