अलवर| अलवर शक्ति अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक यूआईटी सचिव कानाराम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें यूआईटी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत जयुवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ें एवं कॅरियर से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मूल उद्देश्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर टीम भावना से कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय भगवत सिंह देवल, सहायक कलेक्टर अलवर देवेन्द्र सिंह परमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।