पाली | फालना कस्बे में गत 11 जनवरी को कॉलेज छात्रों के साथ मारपीट के मामले मे फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम मुम्बई भेजी गई है। इस मामले मे तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपी के पकड़ मे आने के बाद अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे मे पता लगाया जाएगा। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गत 11 जनवरी की फालना मे किसी बात को लेकर हुए विवाद मे कॉलेज छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी। इस दौरान मेघवाल समाज के छात्रों के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की थी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी राजेन्द्रसिह पुत्र प्रभूसिंह राजपुरोहित निवासी सोकडा थाना बाली, महिपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह राजपुरोहित निवासी पातावा थाना बाली तथ गोविंद सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह राजपुरोहित निवासी शिवतलाव थाना सादड़ी गिरफ्तार किया जा चुका है। वह शेष मुलजिमों की तलाश में थाना फालना से टीम गठित कर तलाश की जा रही है।