बालोतरा (आंचलिक) | व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक भाजपा नेता गणपत बांठिया ने बुधवार को कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। बांठिया ने दूदवा व रूपादे पालिया का दौरा कर मंदिर की दूसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बांठिया ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही और कहा कि वर्तमान सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। आमजन को उसका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर खेतसिंह, भूराराम जाणी, हुकमसिंह, मालाराम साई, रामेश्वर जोशी, भाजपा पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, नरपतसिंह, सरपंच गंगाराम, सुरताराम जाणी, ठाकराराम गोदारा, अरिहंत चौपड़ा, रूपाराम प्रजापत सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।