शहर के राजकीय एमबीआर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर-हाउस खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। खेलकूद प्रभारी प्रो. हरदानराम चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में अन्तर-हाउस वालीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जल हाउस ने अग्नि हाऊस को पराजित किया। वहीं कबड्डी के फाइनल मुकाबले में आकाश हाऊस ने जल हाऊस को रोमांचक मुकाबले में 30-28 से पराजित किया। प्राचार्या शकुंतला शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल-भावना से खेलने का संकल्प दिलवाया तथा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका राधेश्याम, सहायक आचार्य राजेंद्रसिंह सोलंकी एवं जैताराम ने निभाई। इस अवसर पर सहायक आचार्य डाॅ. मनीषा दवे, डाॅ. प्रतिभा सिंघवी, डाॅ. एच.के. जोशी, डाॅ. ए.के. जैन, छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारीलाल चौधरी, संयुक्त सचिव देवकिशन गोयल, उपाध्यक्ष पारसमल सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
पतासर/ पाटोदी | 64वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघावास में हुआ। मुख्य अतिथि पाटोदी प्रधान रशीदा बानो ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस गांव में ज्यादा खेल मैदान होते हैं वहां अस्पताल में भीड़ कम होती है। जीवन में स्वस्थ रहने के शुद्ध आहार-विहार व खेल कूद बहुत जरूरी है। खेल को भावनात्मक मजबूती से खेलना चाहिए। पूर्व प्रधान जमनादेवी गोदारा, जिला परिषद सदस्य प्रेमकरण करणोत ने आधुनिक युग में क्रिकेट की लोकप्रियता का महत्व बताया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से दूरभाष कर मेघावास राउप्रावि विद्यालय को माध्यमिक कराने की घोषणा करवाई। आयोजन प्रभारी घेवरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि लच्छाराम सियाग सीबीईओ पाटोदी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पाटोदी घेवरराम मेघवाल, श्रीराम गोदारा, समाजसेवी मीर मोहम्मद, चेतन मेघवाल, नरपतसिंह एसीबीईओ कल्याणपुर, पदमसिह, जसवंतसिंह, अलीखां, नारायणराम, अध्यापक भीमकरण करणोत, झुमरराम माली सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
जसोल | कस्बे के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह, पीओ विजयसिंह, सूर्यप्रकाश सोनी, वार्ड पंच मोहनसिंह सोलंकी, प्रतापसिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष बाबूसिंह भाटी, पंडित राजू महाराज, गोबरसिंह, मिश्रीलाल, भामाशाह नारायण दास, अशोकदास, सीताराम ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्व. सांवलदास परिवार के ओमप्रकाश ने स्कूल परिवार को वाटर कूलर व फोटो कॉपी मशीन भेंट की। छात्र पूरणसिंह का जिम्नास्टिक में राज्य स्तरीय पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह का भी बहुमान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मांगाराम चौधरी, शारीरिक शिक्षक प्रतापसिंह राव, कांता रेगर, अंजूबाला दीक्षित, खीमसिंह पड़िहार, भट्टाराम गर्ग, गौतम कुमार माली, रेखा चारण, मुन्नी मीणा, ज्योति अरोड़ा, सुमन सहारन, मनीषा यादव, ज्योति यादव आदि मौजूद थे।
जहां खेल के मैदान ज्यादा होते हैं, वहां के अस्पतालों में भीड़ कम होती है -बानो
बालोतरा . एमबीआर महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।
पतासर. राउप्रावि में समारोह में उपस्थित मंचासीन अतिथि।