मोकलसर | मोकसलर क्षेत्र के बारह गांवों के भील समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। मोकलसर के भील समाज टीकमदास मंदिर में समाज की बैठक हुई। इसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने सहित समाज में शिक्षा के बारे में विकास करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में भील समाज के संरक्षक लालचंद राणावत के निर्देशन में भील समाज की नव कार्यकारिणी का गठन कर इसमें रमणिया के पूर्व सरपंच मोमताराम को अध्यक्ष, गणपत लाल मोकलसर को कोषाध्यक्ष एवं तगाराम फूलण, मीठाराम देवड़ा, गीगाराम राखी, चौथाराम अर्जियाणा, मोहनलाल मोतीसरा, दरगाराम बिजलिया, बीजाराम लुदराड़ा, प्रागाराम मोकलसर, सांवल राम रमणिया, सकाराम फूलण और बाबूलाल अर्जियाणा को सदस्य मनोनीत किया गया।