कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में नव निर्मित देवालयों में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महोत्सव के तहत गुरुवार को कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष विनोद कुमार बागरेचा ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 14 फरवरी को सुबह दस बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को भक्ति सत्संग का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 फरवरी को 12 बजे नव निर्मित देवालयों में सभी देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।