बालोतरा | मूंगड़ा रोड पर सोमवार को हुई अधेड़ की हत्या की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझ पाई, वहीं हिरासत में लिए गए चार होटलकर्मियों को पूछताछ के बाद रिहा किया गया। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह भाटी व थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी ने मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए मृतक के आवासीय मकान के आस-पास पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि मूंगड़ा रोड स्थित मोम्मडन ग्राउंड में सोमवार सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी कैलाशदान रतनू सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, वहीं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ जांच की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल के समीप स्थित होटल से चार कार्मिकों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद रिहा किया गया।