भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा
पोस मशीन में इंद्राज नहीं करके 900 क्विंटल राशन का गबन करने के आरोप में सदर पुलिस ने एक डीलर के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
थानाधिकारी रविंद्रसिंह ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक मणि खींची की शिकातय पर झुपेल के राशन डीलर रमेश पुत्र पुनिया के खिलाफ सरकारी राशन के गेहूं का गबन करने के आरोप में केस दर्ज किया है। रिपोर्ट अनुसार डीलर रमेश के पास पड़ोसी गांव की राशन दुकान का भी कार्यभार है। स्टॉक जांचने पर 900 क्विंटल गेहूं नहीं मिला। गेहूं का पोस मशीन में वितरण का भी इंद्राज नहीं था। इस पर उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं करके गेहूं के गबन करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।