राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों के लिए अंतर जिलाें में शैक्षणिक और सांस्कृतिक भ्रमण के लिए हर जिले को 47500 रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इस भ्रमण से राज्य सरकार कुल 15 लाख 67 हजार 500 रुपए खर्च किए जाएंगे।
बांसवाड़ा जिले को भी 47500 रुपए का बजट आवंटित किया है। यदि विभाग जिले की 439 उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बजट बांटे तो हर स्कूल के खाते में 108 रुपए और 22 पैसे ही आएंगे। हालांकि राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठाने के लिए योग्यता तय कर दी है। जिससे काफी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिलने वाला। दरअसल इसकी योग्यता पूर्व की कक्षा में कम से कम 70 फीसदी अंक अर्जित करना रखी गई है। सरकार ने अंतरराज्यीय भ्रमण के लिए भी बजट जारी किया है, जिसमें विद्यार्थियों के चयन की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक की रहेगी। सरकार ने बच्चों को देश, राज्य के इतिहास, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर से अवगत कराने, स्थापत्य कला की जानकारी देने, सामुदायिक जीवन से जोड़ने, किताबों के ज्ञान के अलावा ज्ञान देने के मकसद से यह योजना लागू की है, लेकिन इसमें योग्यता तय करने के कारण विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा।
जिला भ्रमण के लिए कक्षा 8 और 9 में 70 प्रतिशत अंक लाने के साथ साथ राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और विजेता को ही चुना जाएगा। जिला भ्रमण के लिए 20 और राज्य भ्रमण के लिए 66 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
जिला स्तर के आवेदन 27 से
जिला भ्रमण के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन होगा। जिसके लिए आवेदन 27 सितंबर से डीईओ माध्यमिक कार्यालय में जमा कराने होंगे। 7 अक्टूबर को चयनित विद्यार्थियों को सूचना दी जाएगी, वहीं 5 दिनों का भ्रमण 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक के बीच किया जाएगा।
राज्य स्तर के आवेदन 23 से
विद्यार्थी संस्थाप्रधान के माध्यम से डीईओ कार्यालय में 23 तक आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर को डीईओ कार्यालय से चयनितों के नाम संयुक्त निदेशक को भेजे जाएंगे। 14 अक्टूबर को संयुक्त निदेशक स्तर से स्वीकृति प्राप्त होगी। 10 दिनों का भ्रमण 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा।