आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के दर्शन के लिए एवं मुनि समता सागरजी महाराज एवं ऐलक निश्चय सागरजी महाराज के 16 वर्ष के उपरांत आचार्य श्री के दर्शन एवं मिलन समारोह के पावन अवसर पर दर्शन का लाभ लेंगे। इसके लिए घाटोल के दिगंबर जैन समाज के लगभग 300 सदस्यीय दल जिसमें महिला, पुरुष और बच्चों का दल नेमावर के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल में शामिल लगभग तीन सौ जैन श्रद्धालु मुनि समता सागर महाराज एव ऐलक निश्चय सागर महाराज के साथ में मध्य प्रदेश के खातेगांव में बुधवार सुबह पहुंच कर मुनि के संग पैदल विहार करते हुए दोपहर में नेमावर पहुंचेंगे। यहां पर आचार्य विद्यासागर महाराज एवं ससंघ के दर्शन का लाभ लेंगे। समाजजन आचार्य विद्यासागर महाराज को वागड़ में पधारने के लिए श्रीफल भेंट करेंगे। घाटोल बागीदौरा कलिंजरा, बड़ोदिया खांदु कॉलोनी आदि गांवो से जैन समाज के प्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं नेमावर के लिए विहार किया। यह जानकारी समाज के दीपक मुंगाणिया ने दी।
घाटोल. नेमावर जा रहे जैन समाज के दल को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।