राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड बांसवाड़ा के तत्वावधान में रोवर्स रेंजर्स एडवेंचर शिविर शनिवार को मंदारेश्वर महादेव मंदिर और पहाड़ी पर किया। इसमें पर्वतारोहण के साथ ही प्रकृति को साफ सुथरा रखने का दिया संदेश।
शिविर में न्यू लुक महाविद्यालय लोधा और एलबीएस महाविद्यालय गनोड़ा के शिविरार्थी सम्मिलित हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव देवेंद्रसिंह भाटी और स्काउट के नेतृत्व में रोवर्स रेंजर्स ने हाइक की, साथ ही पॉलीथिन ना बाबा ना की शपथ ली। रोवर्स रेंजर्स ने पहाड़ी के नीचे क्षेत्र में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। भाटी ने हाइक के महत्वपूर्ण आयामों और नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि पर्वतारोहण करने का उद्देश्य केवल पहाड़ पर चढ़ना नहीं है बल्कि वहां तक चढ़ने के साथ साथ उस रास्ते में मिलने वाली अप्राकृतिक वस्तुओं अर्थात कचरे को इकट्ठा करते हुए नीचे निर्धारित स्थान पर डंप किया जाए।
देवेंद्रसिंह भाटी और सीओ स्काउट दीपेश शर्मा के नेतृत्व में रोवर्स रेंजर्स ने ढाई किलो मीटर की हाइक मंदारेश्वर महादेव की पहाड़ी के ऊपर विहंगम प्राकृतिक दृश्य को देखकर सभी शिविरार्थी अभिभूत हुए और बांसवाड़ा को एक अलग नजरिए से देखा जहां एक और बाई तालाब, उसके पास में कागदी पिकअप सामने औद्योगिक संस्थान और घाटोल जाती मुख्य नहर व अन्य चीजों का दृश्य का अवलोकन किया है रास्ते में कचरा इकट्ठा करते करते छोटे कपड़े के 10 बैग भर कर रोवर्स रेंजर्स हाइक करते हुए बोल रहे थे कि सर रास्ते में कचरा नहीं मिलेगा वह सभी आश्चर्यचकित थे, इस रास्ते में इतना कचरा कैसे मिला।
अंत में सभी प्लास्टिक ना बाबा ना अभियान के तहत संकल्प दिलवाया। शिविर केंद्र पहुंच कर एडवेंचर गतिविधियों में जिपलाइन, टायर वॉल, टायर चिमनी, टायर टनल, कमांडो क्रॉसिंग, कमांडो की तरह पेड़ पर चढ़ना ओर रस्से से उतारना, गन शूटिंग, पाइप टनल आदि साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इस मौके शिविर संचालक हेमंत पाटीदार, पीयूष उपाध्याय, रेंजर लीडर पूजा मीना, सीनियर रोवर्स रेंजर्स भाविक सुथार, किरण जयसवाल, अंजली चौहान, वैशाली कलाल, ज्योतिराज सिंह, करण बाथम, रितिक सुथार, मनीष, उर्वशी, हेमंत मौजूद रहे।
बांसवाड़ा. पहाड़ी के नीचे क्षेत्र में साफ सफाई करते रोवर्स रेंजर्स।