नौगामा. जागरूकता रैली निकालकर योजना की जानकरी देते हुए।
भास्कर संवाददाता| नौगामा
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी बागीदौरा की ओर से कार्यक्रम किए गए। सीडीपीओ उर्वशी व्यास ने बताया कि सुबह बागीदौरा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रभात फैरी निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम सभाओं के माध्यम से योजना के उद्देश्य पर चर्चा की गई। परियोजना बागीदौरा के सभी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच शांता देवी, सचिव जितेंद्र, संगीत जोशी, नयना जैन, कल्पना जैन, रमिला दोसी, सरोज रावल, शारदा जोशी, अनुसुइया भावसार आदि ने सहयोग किया।
बांसवाड़ा| प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत सुरक्षित जननी विकसित धारिणी की थीम पर 2 से 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह के बुधवार को बाल विकास परियोजना तलवाड़ा की ग्राम पंचायतों में रैली, ग्राम सभाएं तथा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। गइस दौरान योजना के लाभार्थी भी उपस्थित थे। रैली में बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्मिला पंड्या, महिला पर्यवेक्षक अनीता जोशी सहित पंचायत की समस्त कार्यकर्ता आशा सहयोगिन व सहायिकाएं मौजूद रही। योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती हो रही महिला को तीन किश्तों में 5 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।