बारां| दो वर्ष से अलग-अलग रहकर जीवन यापन करने वाले एक दंपती को समझाइश कर पारिवारिक न्यायालय ने फिर मिलवाया। पारिवारिक न्यायालय की काउंसलर चित्रा जैन ने बताया कि हीना व गोपाल आपसी मनमुटाव के चलते दो साल से अलग रह रहे थे। हीना लंका कॉलोनी तथा गोपाल प्रजापति कनवास निवासी है। इनके ढाई साल का पुत्र ऋषभ भी है, जो माता-पिता के मनमुटाव के चलते अनाथ सा हो गया था। इस प्रकरण में संबंधित पक्ष के एडवोकेट रघुवीर प्रसाद मीना तथा पारिवारिक न्यायालय के काउंसलर बृजमोहन राठौड़ ने भी सहयोग किया।
बारां. समझाइश से राजी हुए दंपती।