छबड़ा. स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया गया।
छबड़ा| कस्बे की नेशनल पार्क कॉलोनी स्थित सेनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को सेटरडे एक्टिविटी के तहत विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरुक किया।
वहीं बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव बताए। आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के तहत बच्चों से पेपर बैग, पेपर लैंप, स्टार्स बनवाए गए। शिक्षक गौरव ने बच्चों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। शिक्षक नील ने क्लासिक डांस व दामोदर रावल ने संगीत सिखाया।
ज्योत्सना नामदेव ने बताया कि स्कूल में हर शनिवार को स्पेशल एक्टिविटीज के तहत बच्चों को नई गतिविधियां करवाई जाती है।