जलवाड़ा| कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से छीपाघाट व महावर मोहल्ले में इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इंटरलॉकिंग का निर्माण होने से ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिलेगी। सरपंच विष्णु गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत पांच लाख रुपए की लागत से महावर मोहल्ले में करीब पांच हजार फीट तक इंटरलॉकिंग करवा रही है। इसी तरह छीपाघाट जाने वाले रास्ते पर भी करीब पांच लाख की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग का निर्माण होने से ग्रामीणों को बारिश में होने वाली कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी।
जलवाड़ा. महावर मोहल्ले में चल रहा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।