बाड़मेर | चौहटन पुलिस थाने में तरड़ों का तला निवासी सुखराम पुत्र केसराराम ने मामला दर्ज करवाया कि 30 नवंबर की रात को गेनाराम, परुखा, भगा, विशना सहित 8-10 लोग ट्रैक्टर व कैंपर गाड़ी लेकर आए और उसके खेत की बाड़ को नुकसान पहुंचा कर खेत में घुस गए। खेत में बोई हुई फसल को नुकसान पहुंचाया। कब्जे की नियत से खेत की बाड़ और फसल नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।