बायतु | बोड़वा ग्राम पंचायत के अणदाणियों की ढाणी में स्थित सिद्ध खेमा बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना महोत्सव 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। समाजसेवी चैनाराम गोदारा बोड़वा ने बताया कि खेमा बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना परेऊ मठाधीश ओंकार भारती महाराज, बायतु मठाधीश भैर भारती महाराज और महंत रघुनाथ भारती महाराज सिणधरी के सानिध्य में 7 दिसंबर को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। 8 दिसंबर को मूर्ति स्थापना और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।