उंडू | निजी कंपनी में कार्यरत समस्त टेक्नीशियन संघ जयपुर के सदस्यों ने आईदानराम जाखड़ की तस्वीर पर पुष्प व माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिवार को ढाई लाख रुपए का चेक सुपुर्द किया । इस मौके पर बाड़मेर यूनियन के जिलाध्यक्ष हनुमानराम तरड़, भोमाराम बेनीवाल, भवानी शंकर, गणपतराम डूडी, रामेश्वर चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।