चिकित्सा शिविर में 295 बच्चों का उपचार

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बाड़मेर | राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर में गुरुवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग किए गए सामान्य रोगों से ग्रसित 295 बालक- बालिकाओं की जांच कर उपचार किया गया। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, दंत रोग विशेषज्ञ व नेत्र सहायक ने सेवाएं दी। आरबीएसके नोडल अधिकारी डाॅ. प्रीत मोहिंदर सिंह, एडीएनओ डाॅ. गजेंद्र सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने शिविर में की जा रही जांच व उपचार की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सताराम भाखर, आरबीएसके टीम प्रभारी डाॅ. तृप्ति चौहान, डाॅ. प्रियंका चौधरी, फार्मासिस्ट रामकुमार, अंजना सकरवाल, जीएनएम गणेश चौधरी, एएनएम दुर्गा तेजस्विनी आदि मौजूद रहे।