छावनी स्थित कृष्णा कॉलोनी में एक साथ दो सूने मकानों के ताले तोड़ कर लाखों रुपए का माल पार कर लिया। सूचना मिलने पर मकान मालिक ब्यावर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शहर के छावनी स्थित इसाई कब्रिस्तान के समीप कृष्णा कॉलोनी निवासी मुजीब ईद मनाने के लिए परिवार समेत किशनगढ़ गए और उसके मकान से सटे रहने वाले कय्यूम ईद मनाने के लिए अपने परिवार के साथ सरवाड़ गए हुए थे। सोमवार को पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे तो दोनों को सूचित किया। ईद की नमाज अदा करने के बाद दोनों परिवार ब्यावर पहुंचे। मुजीब ने बताया कि चोरों ने घर में रखा करीब 6 तोला सोना, 600 ग्राम चांदी के आभूषण समेत घर में रखी 40 हजार की नकदी पार कर ली। पडौसी कय्यूम ने बताया कि चोरों ने उसके घर से 2 तोला सोना और 750 चांदी पार कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।
ब्यावर. चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।