ग्राम सांतो में तहसीलदार नीमराना के आदेश पर सीमाज्ञान कर बोरिंग कार्य को रोकने और पाबंद करने गए हल्का पटवारी एवं साथी के साथ बोरिंग मशीन मालिक व अन्य लोगों द्वारा मारपीट कर कागजात फाड़ने का मुकदमा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस को दी रिपोर्ट में हल्का पटवारी मुनेश यादव ने बताया कि रविवार प्रात: साथी पटवारी मनीष हल्का काठूवास को साथ लेकर तहसीलदार के आदेश की अनुपालना में सांतो मौके पर पहुंच बोरिंग नहीं करने बाबत पाबंद करने की मौका रिपोर्ट तैयार की। जिसके बाद सांतो निवासी देशराज यादव ने मौका रिपोर्ट छीनकर फाड़ दी एवं लोहे की राेड़नुमा चाबी से हमला कर दिया।
मारपीट में पीठ पर चोट लगने से साथी पटवारी मनीष कुमार बेहोश हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद बोरिंग मालिक मनोज राजपूत निवासी कुंडल जिला रेवाड़ी, हरियाणा एवं ग्राम सांतो निवासी उदयसिंह, देशराज आदि ने जमीन पर पटककर लात घूंसों से हमला कर मोबाइल तोड़ दिया एवं जमाबंदी को फाड़ दी। पुलिस ने राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी एवं घायल पटवारी का सीएचसी में उपचार एवं मेडिकल करवाया।