माजरीकलां| क्षेत्र के गांव बसई में ढाणी मंगनी सिंह से बसई तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही नई सड़क पर ग्रामीणों द्वारा पक्के अतिक्रमण की शिकायत पर सोमवार को तहसीलदार ने पैमाइश कराई। ग्रामीणों ने बताया कि पीछे से 24 फुट चौड़ी सड़क बनती हुई आ रही है। राजस्व रिकार्ड में रास्ता 8 मीटर चौड़ा है। पीछे राजस्व रिकार्ड में रास्ता नहीं होने के बावजूद काश्तकारों ने जनहित में खातेदारी जमीन में से 24 फुट रास्ता दिया, लेकिन आगे छत्रपाल गुप्ता पुत्र रामवतार पूर्व प्रधान ने 300 मीटर की दूरी में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रखा है। राजनीतिक पहुंच के चलते अतिक्रमी के दबाव में बार-बार पैमाइश कर उसके पक्ष को सही साबित करने का प्रयास अधिकारी कर रहे हैं। अतिक्रमियों को नोटिस व जवाब का वक्त देने के बाद तहसीलदार बहरोड़ ने 13 जून और 17 जून को अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के बजाय तहसीलदार पैमाइश कर आरोपी को बचा रहे हैं। मामले में बसई ग्राम पंचायत सरपंच कृष्णकुमार मीणा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था परन्तु पैमाइश कि गई। हल्का पटवारी देशराज यादव का कहना है कि हमने पैमाइश और निशान चिन्हित कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौप दी है।

तीन दिन पूर्व तहसीलदार कार्यालय से अतिक्रमण हटाने और पैमाइश के लिए मौके पर उपस्थित होने को कहा गया। सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली उपलब्ध करवाने के लिए पूछा तो तहसीलदार ने बताया कि आज पैमाइश करेंगे। मौके पर पहुंचे तो कोई नहीं मिला। | प्रिया यादव, एक्सईएन,सार्वजनिक निर्माण विभाग
मैंने अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहा। ग्रामीण कुछ भी बोल रहे होगें। -नत्थूलाल मीणा,तहसीलदार बहरोड़
जमीन की पैमाइश करते राजस्व विभाग के कर्मचारी।