भरतपुर | राजकीय जनाना अस्पताल स्थित मदर मिल्क बैंक में 600 यूनिट की क्षमता है, लेकिन यहां 991 यूनिट का स्टोरेज होने पर 500 यूनिट दूध भरतपुर से अजमेर के स्टोरेज डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के लिए भेजा है। जहां प्रदेश का एकमात्र मदर मिल्क स्टोरेज सेंटर है। यह दूध मंगलवार शाम को अजमेर से आई कोल्ड चेन की गाड़ी से माइनस 20 डिग्री तापमान पर भेजा गया है।
मदर मिल्क बैंक प्रभारी अंजना शर्मा ने बताया कि मदर मिल्क बैंक में दान में क्षमता से अधिक कुल 991 यूनिट दूध एकत्र हुआ था।