भरतपुर | शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निकट छात्राओं को छेड़ने की फिराक में खड़े दो युवकों को थाना मथुरा गेट पुलिस ने बुधवार दोपहर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इस आशय की सूचना मिली कि मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बाहर 5-7 युवक खड़े हैं, जो स्कूल की छुट्टी के वक्त घर लौटती छात्राओं पर छींटाकशी करते हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ करने लगी तो वह सकपका गए और भागने लगे। जिनमें से दो युवकों को पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक 20 वर्षीय सुनील जाट निवासी कासौदा और 22 वर्षीय अरविंद जाट निवासी गुंडवा हैं।