भरतपुर|भरतपुर साइकिल क्लब की ओर से 73 वें स्वाधीनता दिवस पर 73 किलोमीटर की साइकिल राइड करने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि राइड 15 अगस्त को सुबह 3.45 बजे रेड क्रास सर्किल से प्रारंभ होगी, जो आगरा राेड पर होगी। इस दौरान रास्ते के शहीद स्थलों पर नमन किया जाएगा। बाद में राइड लोहागढ़ स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। यहां पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि एक राइड भरतपुर के नाम यह दूसरा कार्यक्रम है।