रुदावल| गांव निभेरा निवासी एक जने ने नामजद लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया है। रुदावल पुलिस ने बताया कि गांव निभेरा निवासी रामसिंह पुत्र जोरावर जाटव ने मामला दर्ज कराया है कि इसी गांव के रघुवीर पुत्र विपती ठाकुर से एक भूखण्ड प|ी नर्बदा के नाम से जरिए क्रय किया था। जब वह भूखण्ड पर निर्माण कार्य करने गया तो गांव निभेरा निवासी रघुवीर पुत्र विपती, तेजपाल पुत्र लाचारी जाटव मौके पर आए और फावड़े-परात फेंक दिए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट करने के लिए दौड़ पड़े।