रुदावल| मंगलवार की दोपहर को पंजाब नेशनल बैंक में 30 हजार रुपए जमा कराने आए किसान लखनपुर निवासी लक्ष्मण लोधा को दो युवक झांसा देकर रुमाल में रखी कागज के गड्डी को पकड़ा कर 30 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। पीडित गांव लखनपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र सुन्दर सिंह लोधा ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे घर से तीस हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने गया था। बैंक में उसने जमा कराने की पर्ची मांगी तो इस दौरान एक युवक ने भी पर्ची मांगी। उसने अज्ञात युवक से पर्ची भरने के लिए कहा तो उसने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि अभी भरता हंू। इसी बीच एक अन्य युवक भी बैंक में आ गया और कहने लगा कि मेरे दो लाख रुपए जमा करवा दो। जिस पर लक्ष्मण ने मना कर दिया है। अज्ञात युवक ने कहा कि मैं जमा करवा दूंगा, लेकिन इसके बदले दस हजार रुपए लंूगा। इसके बाद दोनों युवक कहने लगे कि दो लाख रुपए बैंक में जमा नहीं होंगे पोस्ट ऑफिस में जमा करके आते हैं। दोनों युवकों ने लक्ष्मण से कहा कि तुम्हे पांच हजार रुपए दे देंगे, हमारे साथ चलो। जिस पर उसने साथ चलने के लिए मना किया तो अज्ञात युवक उसे झांसा देकर बैंक के बाहर ले गए। जहां उन्होंने रुमाल की पोटरी को हाथ में पकड़ा कर तरीके से जेब में रखे 30 हजार रुपए को निकाल कर ले गए।