सीकरी | पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर जीजा की हत्या करने पर रुजदार खान को गिरफ्तार किया है। एसएचओ नरेश पोसवाल ने बताया कि गत 2 फरवरी को दादर अलवर निवासी मोहम्मद रफीक ने मामला दर्ज कराया था कि उसके छोटे भाई सद्दीक की ससुराल सीकरी के गांव धानोता में है गत दिवस उसका साला रुजदार उसे पैसे देने के बहाने धानोता ले आया और उसकी हत्या कर दी।