भुसावर| गुरु पूर्णिमा पर प्रेमी मण्डल द्वारा जनसहयोग से गोवर्धन परिक्रमार्थियों के लिए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित पूंछरी पर प्याऊ एवं भण्डारे का शुभारंभ किया गया जहां भक्तों के लिए जलपान सहित भोजन एवं दवाईयों की पूरी व्यवस्था प्रेमी मण्डल द्वारा जनसहयोग से की जा रही है। प्रेमी मण्डल के सदस्य मनीष शर्मा एवं शैलेष ने बताया कि कस्बा से प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परिक्रमा देने वाले भक्तों की सेवा के लिए जनसहयोग से प्याऊ एवं भण्डारा जनसहयोग से लगाया जाता है जहां भक्तों के लिए जलपान सहित मिठाई, फल और भोजन कराते हुए सेवा की जाती है और भक्त भी सेवा करने वालों की तारीफ करते नहीं थक रहे और राधे-राधे के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। इस अवसर पर प्रेमी मण्डल के सदस्यों सहित आमजन द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।