भरतपुर | बेटी रक्षा दल के प्रदेश संयोजक मिलन अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष चंद्रेश भृगु की सहमति से भारती सिंह को नदबई तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया ओर इसके साथ साथ ही क्षेत्र में बेटियों को उन्नति की नई दिशा की ओर अग्रसर करने को कहा । संभाग अध्यक्ष संजय मित्तल, संभाग उपाध्यक्ष कुंज बिहारी गोयल रारह, संभाग सचिव देवेंद्र गोयल मौजूद थे।