भुसावर | थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर घर में घुसकर कट्टे की नोक पर दुष्कर्म का मामला इस्तगासा से दर्ज कराया है। विवाहिता द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक दिसंबर की रात्रि को वह अपने मकान में सो रही थी। तभी लगभग रात्रि 2 बजे तेज सिंह गुर्जर आया और कट्टा दिखाकर दुष्कर्म किया।