कामां | ग्राम पंचायत बिलंग की सरपंच परमीना ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर गांव में बने रास्ते को लेकर कुछ लोगों के द्वारा कार्य को रुकवाने की शिकायत की है। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत बिलंग में ईदगाह से जुनैद के घर की ओर रास्ते की राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश की जा चुकी है। इस रास्ते को जन सहयोग से बनाया जा रहा है, लेकिन इसे कुछ लोग नही बनाने दे रहे है। जिसको लेकर पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने की मांग की है।