भरतपुर। मंदिर रघुनाथ जी महाराज ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष दीपक तोमर व सचिव अक्षय वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों के प्रति सोच को बदलने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उनका सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम मेयर अभिजीतसिंह व उप मेयर गिरीश चौधरी होंगे। अध्यक्षता इंद्रपाल सिंह पाले आदि करेंगे।