सीकरी। घघवाड़ी में गत दिनों हुई एक बालिका की हत्या के मामले का अभी तक खुलासा नहीं होने पर कस्बे में एक पंचायत हुई। डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर बेढम के मुख्य आतिथ्य में हुई पंचायत में इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर रोष जताया गया। इस अवसर पर बेढम ने कहा कि मासूम बालिका के हत्यारे अभी तक खुले घूम रहे हैं जिससे पीड़ित परिवार आहत है और कानून व्यवस्था पर शंका बढ़ती जा रही है। यहां मौजूद मृतक बालिका के पिता नबाब खान ने मौजूद लोगों से न्याय दिलाने और हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस पर निर्णय लिया गया कि यदि 16 फरवरी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो 17 फरवरी को कैथवाड़ा थाने पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर निहाल सिंह डाबक, लखबीर सिंह, अख्तर हुसैन, मुबीन अहमद, बनैसिंह सैनी, रामगोपाल, बल्ले गुलाटी आदि मौजूद थे।
सीकरी. पंचायत को संबोधित करते बेढम।