भरतपुर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा स्वराज्य घोषणा दिवस पर 19 दिसंबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होने वाली गांधी विचार संस्कार परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन 4 दिसंबर की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा प्रेम सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में हाल ही में 28 नवंबर को विद्यालय स्तर पर आयोजित गांधी विचार संस्कार परीक्षा में कक्षा 9 व 11 में चयनित सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 10-10 परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। इन परीक्षार्थियों के आवेदन बोर्ड की बेवसाइट पर बोर्ड द्वारा पूर्व में प्रदत्त लाॅगिन आईडी पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नमूने का आवेदन पत्र बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीईओ प्रेम सिंह ने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को आवेदन निर्धारित अवधि में कराना आवश्यक है, विलम्ब की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। आवेदन करते समय परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।