बयाना| उपखंड के नहरा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करने के लिए सरपंचों ने अब नहरा क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस निर्माण की मांग उठाई है। नहरा क्षेत्र में 132 केवी बिजलीघर निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को नहरा क्षेत्र के सरपंचों ने डिस्कॉम के एईएन विवेक शर्मा को ज्ञापन दिया। नहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसपुरा मौरोली, बागरैन, खानखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधियों के साथ कई ग्रामीण सोमवार को बिजलीघर पहुंचे। जहां उन्होंने एईएन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नहरा क्षेत्र के पांच बिजलीघर वर्तमान में केवल एक बागरैन 33 केवी लाइन पर जुडे हुए हैं। जिसके कारण बागरैन लाइन ओवरलोड हो गई है इससे बार-बार तार टूटने व ट्रिपिंग की समस्या आती रहती है। इस लाइन के पहाड़ पर होकर गुजरने के कारण कई बार तार टूटने पर तो कई बार 15-15 दिन तक पूरे क्षेत्र में सप्लाई नहीं आती है। ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर काफी नीचा चले जाने से किसानों को कृषि कार्य के लिए उच्च क्षमता की मोटरें लगानी पडती है। इससे बिजली तंत्र पर विद्युत भार भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नहरा क्षेत्र में 132 केवी बिजलीघर बनने से करीब 12 ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को सुचारु बिजली मिल सकेगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर, दयाराम मावई, सरजीत सिंह सहित गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, अनिल शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि सरपंचों ने इससे पहले राज्यमंत्री भजनलाल जाटव को भी समस्या से अवगत कराया था। इस पर उन्होंने जल्द ही 132 केवी बिजलीघर बनवाए जाने का आश्वासन दिया था।
बयाना.एईएन को ज्ञापन सौंपते सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीण।
बयाना| उपखंड के नहरा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करने के लिए सरपंचों ने अब नहरा क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस निर्माण की मांग उठाई है। नहरा क्षेत्र में 132 केवी बिजलीघर निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को नहरा क्षेत्र के सरपंचों ने डिस्कॉम के एईएन विवेक शर्मा को ज्ञापन दिया। नहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसपुरा मौरोली, बागरैन, खानखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधियों के साथ कई ग्रामीण सोमवार को बिजलीघर पहुंचे। जहां उन्होंने एईएन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नहरा क्षेत्र के पांच बिजलीघर वर्तमान में केवल एक बागरैन 33 केवी लाइन पर जुडे हुए हैं। जिसके कारण बागरैन लाइन ओवरलोड हो गई है इससे बार-बार तार टूटने व ट्रिपिंग की समस्या आती रहती है। इस लाइन के पहाड़ पर होकर गुजरने के कारण कई बार तार टूटने पर तो कई बार 15-15 दिन तक पूरे क्षेत्र में सप्लाई नहीं आती है। ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर काफी नीचा चले जाने से किसानों को कृषि कार्य के लिए उच्च क्षमता की मोटरें लगानी पडती है। इससे बिजली तंत्र पर विद्युत भार भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नहरा क्षेत्र में 132 केवी बिजलीघर बनने से करीब 12 ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को सुचारु बिजली मिल सकेगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर, दयाराम मावई, सरजीत सिंह सहित गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, अनिल शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि सरपंचों ने इससे पहले राज्यमंत्री भजनलाल जाटव को भी समस्या से अवगत कराया था। इस पर उन्होंने जल्द ही 132 केवी बिजलीघर बनवाए जाने का आश्वासन दिया था।