तेलंगाना के हैदराबाद में गत दिनों वेटरनरी महिला डॉक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस तरीके से जलाकर हत्या करने के विरोध में मंगलवार को कस्बे के सरस्वती सेवा संस्थान स्कूल व बालिका आश्रय गृह की छात्राओं ने स्कूल से सुभाष चौक तक रैली निकाल कर न्याय देने की मांग की तथा डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। छात्राओं ने सुभाष चौक सर्किल पर मृतक डॉक्टर को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वक्ताओं व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल आर्य, स्कूल के निदेशक सत्यप्रकाश शर्मा, विकास मंच संयोजक अश्विनी मोनू आदि ने कहा कि जिस देश में नारियों को पूजने की परम्परा हो वहां इस तरह की घटनाएं मन को झकझोर देती हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केशवदेव शर्मा, डॉ. कुमार प्रवीन, चंद्रहंस शर्मा, मनोज शर्मा, नीरा गोयल आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार सुभाष चौक स्थित ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में निदेशक नीरज सारस्वत व प्रधानाध्यापिका ममता मौर्य के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर हादसे की शिकार महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर योगेश, धीरेंद्र शर्मा, राकेश, चंचल, सोनिया आदि मौजूद रहे।
वैर। हैदराबाद में वेटनरी महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के विरोध में बजरंग दल संयोजक राहुल दांतरे के नेतृत्व में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी तथा स्थानीय सरकार के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
बयाना. सुभाष चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देती स्कूली छात्राएं।