- Hindi News
- National
- Kama News Rajasthan News The Letter Written By The Legislator To The Canal Till Sikri
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीकरी तक नहर के लिए विधायक ने लिखा पत्र
यमुना जल समझौते का पानी सीकरी सिस्टम तक पहुंचाने के लिए गुडगांव कैनाल से एक अतिरिक्त नहर निकालने के लिए विधायक जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। कामां विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे हुए पत्र में कहा है कि यमुना जल समझौते के तहत हरियाणा से मिलने वाला पानी जो कि समझौते के अनुसार 500 क्यूसेक प्रतिदिन मिलना चाहिए था। लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले में कामां पहाड़ी क्षेत्र में माइनरों का विस्तार नहीं होने से जल संसाधन विभाग अपने हिस्से का पूरा पानी नहीं ले पा रहा है। समझौता का पूरा का पूरा पानी लेने के लिए पहाड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी से सीकरी सिस्टम तक पानी को ले जाया जाए तो कामां विधानसभा व नगर विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। पोखर, तालाबों में पानी भरा रहने से भूजल स्तर भी सुधर भी हो सकेगा।