रुदावल| उच्चैन-रूपवास मार्ग स्थित पिचूना मोड़ के पास मंगलवार शाम छह बजे ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि बडा भाई घायल हो गया। एसएचओ रामचन्द्र मीणा ने बताया नगला पहलवार थाना रूपवास निवासी टीकमसिंह व छोटा भाई पिंटू (18) पुत्र गोविंद रिश्तेदारी से लौट रहे थे कि बाइक की टक्कर से पिंटू की मौके पर मौत हो गई।