कांग्रेस का घोषणा पत्र भ्रमित करने वाला: गुर्जर

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस का घोषणा पत्र भ्रमित करने वाला: गुर्जर

भीलवाड़ा.
मांडल से भाजपा प्रत्याशी कालूलाल गुर्जर ने गांवों की नुक्कड़ सभाओं में भाजपा के घोषणा पत्र की जानकारी दी। उन्होंने गाजुणा, सड़क का बाडिय़ा, हीराबा का बाडिय़ा, पुराजी का धोरा, जोधगढ आदि जगह जनसभा की जिसमें कांग्रेस के घोषणा पत्र को मतदाताओं को भ्रमित करने वाला बताया। मणीराज सिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल जाट आदि साथ उपस्थित थे।