बीगोद | सिंगोली चारभुजा कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड से जुड़े किसान बुधवार को प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। भाजपा नेता हरिशंकर जाट ने बताया कि सिंगोली एफएसएस को जीएसएस में मर्ज कर अन्य किसानों की तरह कर्जा माफी और जीएसएस की अन्य सभी सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।