भीलवाड़ा | कांग्रेस की ओर से ‘भारत बचाओ रैली’ 14 दिसंबर को दिल्ली में निकाली जाएगी। इसको लेकर कांग्रेस के जिला कार्यालय गांधी भवन में बुधवार दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी। संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि रैली के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, प्रदेश कांग्रेस सचिव आरसी चौधरी शामिल होंगे। इस बैठक में जिले के विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी, जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, ब्लाॅक अध्यक्ष, पूर्व जिला प्रमुख, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, नगरपालिका के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे।