भीलवाड़ा | राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानूखान बुधवाली मंगलवार काे भीलवाड़ा अाए। मुस्लिम महापंचायत ने सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया। महापंचायत की ओर से उन्हें तीन सूत्री मांग पत्र दिया गया। इसमें मस्जिद-मदरसे की जायदाद के रियायती दर पर पट्टे जारी करवाए जाने, मुस्लिम संस्थाओं में चुनाव करवाने और लंबे समय से काबिज लोगों के 10 सालों के हिसाब की जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। सदर हाजी रुस्तम अली शेख, नायब सदर कालू खान सिलावट, शहजाद खान, हाजी जब्बार सोलंकी आदि मौजूद थे।