पुलिस थाने में एसबीआई बैंक प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मियों को भीम एसबीआई पे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई। एसबीआई जोधपुर के चीफ मैनेजर मोतीलाल रेगर, मैनेजर जगदीश चौहान, भीनमाल शाखा प्रबंधक रंजन कुमार व पुनित कोठारी की ओर से पुलिस थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को भीम एसबीआई पे एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। जिसमें पुलिसकर्मियों की ओर से अपने स्वयं के मोबाइल की ओर से ऑन-लाइन मनी ट्रांसफर व बैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर सहायक उप निरीक्षक कुंदनसिंह, फगलुराम, अखाराम, हैडकांस्टेबल डूंगराराम, अमरसिंह, हंसाराम व मदनलाल सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
भीनमाल। पुलिस थाने में भीम एप के बारे में जानकारी दी गई।